बहनों तक योजना का लाभ पहुंचाने में जुटा प्रशासन

0
134

जबलपुर –  लाडली बहना योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिये प्रशासन का फर्श से अर्श तक का अमला जुटा है। नगर निगम मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत के कार्यालयों तक हर जगह फार्म भरे जा रहे हैं। जागरुकता के लिये रथ दौड़ाये जा रहे हैं।

अधिकारी मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को जन अभियान परिषद घर-घर पहुंचा रहा है । जन अभियान परिषद के नेटवर्क से जुड़े हुए स्वयं सेवी संगठन, प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर स्वयं सेवी संस्था, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेन्टर्स एवं स्टूडेंट्स विभिन्न स्तरों पर आयोजित शिविरों में तकनीकी एवं अन्य प्रकार का सहयोग भी कर रहे हैं।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी के अनुसार जबलपुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिये आधार एवं समग्र ईकेवायसी, बैंकों में नवीन खाता खोलने, बैंक खाते को डीबीटी कराने तथा पात्र महिलाओं का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन कराने का काम कर रहे हैं । इसके अलावा योजना की पात्रता,आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ-साथ योजना के प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन, महिलाओं की बैठक घर-घर संपर्क भी कर रहे हैं ।

मैदान में अधिकारी

बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े ने बुधवार को जनपद पंचायत कुंडम की ग्राम पंचायत महगवां एवं झिरिया में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित शिविरों में जाकर पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों में मौजूद महिलाओं से संवाद भी किया तथा उन्हें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

LEAVE A REPLY