प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना

0
67

अलीगढ़ – कस्बा खैर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि विधान से की गई। खैर में नई बस्ती स्थित मां चामुंडा मंदिर, फत्ते नगला स्थित छोटी पथवारी मन्दिर व सोमना रोड स्थित ख्यातिप्राप्त मां दुर्गा मन्दिर पर भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मां दुर्गा पथवारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

बुधवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने सोमना रोड स्थित सिद्व पीठ मां दुर्गा मंदिर पहुंचकर माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की।

सुबह के तीन बजे से श्रद्वालू मन्दिर में पहुंचना शुरू हो गए। मन्दिर कमेटी ने श्रद्वालुओं के आगमन को देखते हुए मंदिरों में सुबह सबेरे से ही बेहतर व्यवस्था की थी। मंदिर के पुजारी घनश्याम ने बताया कि माता का यह रूप सती, पार्वती, दुर्गा और उमा जैसे अनेक नामों से प्रसिद्ध है। सांय की महाआरती में रामायण गुं्रप के सदस्य शामिल हुए।

मेला कमेटी के अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा, रामगोपाल गुप्ता, नरेंद्र गौड द्वारा आरती के यजमानों को पटका पहनाकर उन्हें प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर सुपर कमेटी के अध्यक्ष अजीत शर्मा आढती, जीपीएस के चेयरमैन मनोज राठी, पूर्व सभासद संजय शर्मा, रामगोपाल गुप्ता, राजीव चौहान, योगेश अग्रवाल, राजीव शर्मा, योगेश पण्डित, लोकेश विकल आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY