महेश्वरी नर्सिंग होम में अन्य चिकित्सक सोनोग्राफी करते पाये जाने पर दो मशीन शील

0
220

ग्वालियर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर मनीष शर्मा को शिकायत मिलने पर उन्होंने जांच दल को महेश्वरी नर्सिंग होम लक्ष्मी बाई कॉलोनी पड़ाव ग्वालियर जांच हेतु भेजा।, जांच दल ने नर्सिंग होम में स्थापित अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें मौके पर डॉ.राजेश कुमार पिपल सोनोग्राफी (अल्ट्रासाउंड) करते हुए पाए गए तथा मौके पर सोनोग्राफी की कुछ रसीदें भी जप्त की गई ।हालांकि कोई स्त्री स्त्री एवं रोग प्रसूति से संबंधित मरीज नहीं मिला न ही कोई रिपोर्ट में दर्ज पाया गया,। मौके पर उपस्थित डॉक्टर पिपल बिना बात किए हुए कमरे से बाहर चले गए।

सहायक कर्मचारी आरिफ खान ने जांच दल को बताया कि डॉक्टर सुभाष गुप्ता सोनोग्राफी करने आते हैं अभी वह बाहर हैं इसलिए डॉक्टर राजेश पिप्पल इमरजेंसी में सोनोग्राफी कर रहे हैं जांच दल ने मौके पर ही 2 अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीनों को शील ( मोहर बंद ) किया, शील ( मोहर बंद ) करने के बाद मशीनों को संबंधित अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा बताया कि जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
जांच दल में डॉ.आर.के. राजोरिया (नोडल अधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट), श्रीमती संविदा श्रीवास (डी.पी.एच.एन.ओ. ) तथा शाखा प्रभारी संजय जोशी सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY