विक्की फैक्ट्री तिराहे पर चैकिंग प्वॉइंट लगाकर की गई दुग्ध वाहनों की जाँच
सिटी रिपोर्टर ! चलित खाद्य प्रयोगशाला से कराई जांच और राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जाँच कराने नमूने लिए
जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये चलाई जा रही मुहिम दीपावली त्यौहार के बाद भी उसी गति से जारी है। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने विक्की फैक्ट्री तिराहा पर चैकिंग प्वॉइंट लगाकर दूध व दूध से बने पदार्थों का परिवहन कर रहे वाहनों की चैकिंग की। साथ ही चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से दूध की गुणवत्ता, फैट्स व एस एन एफ मानकों की बारीकी से जाँच कराई।
विक्की फैक्ट्री तिराहे पर लगाए गए चैकिंग प्वॉइंट से गुजर रहे दुग्ध वाहन जाँच के लिये रोके गए। जाँच के दौरान पुष्पेंन्द्र बघेल निवासी खेरवाया, शिवसिंह लोधी निवासी ग्राम बस्तरी, विनोद भान निवासी सिकरौदा, योगेश बघेल निवासी ग्राम रूबर एवं धर्मवीर यादव निवासी बस्तरी के दुग्ध वाहन का दूध एस एन एफ मानक के अनुरूप न पाए जाने पर दूध के नमूने लिए गए। इन नमूनों को जाँच के लिये खाद्य सुरक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रयोगशाला में भेजा जायेगा।
चैकिंग प्वॉइंट पर कार्रवाई के लिये तैनात रही टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्व लोकेन्द्र सिंह, राजेश गुप्ता, बृजेश शिरोमणि, गोविन्द नारायण, सतीश धाकड, दिनेश सिंह निम व सतीश शर्मा एवं पुलिस बल शामिल रहा।