बाबा जयगुरूदेव संगत द्वारा शाकाहार-नशामुक्ति वाहन रैली आज – :: बाबा उमाकान्त महाराज के अह्वान पर गांधी हाल प्रांगण में हजारों अनुयायी जुटेंगे, निकालेंगे वाहन रैली :: :: तख्तियों से देंगे शाकाहार-नशामुक्ति का संदेश ::

0
59

इन्दौर – बाबा जयगुरूदेव संगत के तत्वावधान में मां अहिल्या की नगरी इन्दौर शहर में शाकाहार-नशामुक्ति के संदेश को लेकर विशाल वाहन रैली का आयोजन गुरूवार 23 मार्च को सुबह 8 बजे चिमनबाग स्थित नगर निगम शांति पथ से किया जाएगा। शाकाहार-नशामुक्ति के उद्देश्य से निकाली जाने वाली इस वाहन रैली में उमाकांत महाराज के हजारों अनुयायी शामिल होंगे।

बाबा जयगुरूदेव संगत, इन्दौर से जुड़े महेश लिखार, राजाराम सेन एवं विश्वम्भर तिवारी ने बताया कि बाबा जयगुरूदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त महाराज के आव्हान पर यह वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं वाहन रैली से पूर्व सत्संगी प्रेमी अपने-अपने घर, दुकान व ऑफिस पर सुबह 6 से 7.30 बजे तक सुमिरन, ध्यान भजन करके जयगुरुदेव नाम की ध्वजा फहराएंगे।

वहीं इसके पश्चात सभी अनुयायी अपने-अपने वाहनों से नगर निगम शांतिपथ से निकलेगी। शांतिपथ नगर निगम से प्रात: 8 बजे वाहन रैली की शुरूआत होगी। जो रामबाग, इमली बाजार, बड़वाली चौकी, जिंसी चौराहा, बड़ा गणपति, अंतिम चौराहा, राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका, रणजीत हनुमान, द्वारकापुरी, फूटीकोठी चौराहा, चंदन नगर चौराहा, सिरपुर रोड़ होते हुए धार रोड़ स्थित नावदा पंथ पहुंचेगी।

जहां इस रैली का समापन होगा। वहीं इसके पश्चात प्रात: 11 से 1 बजे तक नावदा पंथ आश्रम पर नाम ध्वनि, ध्यान, सुमिरन, भजन होगा। दोपहर 1 से 3 बजे तक परम पूज्य महाराज बाबा उमाकांत महाराज के आदेश से ओपीसिंह (मारसाब) सभी अनुयायियों को प्रवचनों व सत्संग देंगे।

सत्संग व प्रवचनों के पश्चात भोजन भंडारे का आयोजन होगा। नावदा पंथ में आयोजित भोजन प्रसादी राकेश गोयल, श्याम गोयल (देपालपुर ) परिवार की ओर से रखी गई है।

 

LEAVE A REPLY