मतदान 7 को, 21.54 लाख लोगों को मतदान का अधिकार, तैयारी पूरी, गड़बड़ की तो धरे जाओगे

0
21

ग्वालियर जिले में कुल 1680 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें 471 मतदान केंद्र संवेदनशील अति संवेदनशील की श्रेणी में

सिटी रिपोर्टर, ग्वालियर।

ग्वालियर जिले में भी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज शाम 6:00 बजे प्रचार प्रसार थम गया है। प्रचार थमने के साथ ही निर्वाचन, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी दी। ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में 21 लाख 54 हज़ार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। ग्वालियर जिले में कुल 1680 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें 471 मतदान केंद्र संवेदनशील अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। जिले में 100 मॉडल बूथ बनाए जा रहे हैं वहीं 75 पिंक बूथ बनाए गए है, जहां मतदान और सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाएं निभाएगी। इसके साथ ही 6 दिव्यांग पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं,ग्वालियर में मतदान करने के लिए 8500 अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं वहीं 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं इनमें 1700 SPO(सेक्टर पुलिस ऑफिसर) शामिल है।

सुरक्षा के लिहाज से जिले में करीब 10000 लोगों को बॉन्ड ओवर किया गया है वहीं 129 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। ग्वालियर जिले की सीमाओं पर 28 नाके बनाए गए हैं अभी तक चुनाव के दौरान करीब 66 लाख रुपए पकड़े गए हैं वहीं 35000 लीटर अवेध शराब पकड़ी है। इस दौरान 170 अवैध हथियार भी पकड़ें हैं। पिछली बार 59.52% मतदान हुआ था। जो कि औसत मतदान से भी कम रहा था, कलेक्टर एसपी ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदान वाले दिन लकी ड्रॉ सहित कई इनामी कूपन जारी किए जाएंगे ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

मतदान दलों का फायनल रेण्डमाइजेशन

जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिये रविवार को मतदान दलों का फायनल रेण्डमाइजेशन किया गया। यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत रेण्डमाइजेशन कराया। रेण्डमाइजेशन के बाद यह तय हो गया है कि जिले के सभी 1680 मतदान केन्द्रों पर कौन-कौन से मतदान दल मतदान करायेंगे। मतदान दलों के रेण्डमाइजेशन के बाद माइक्रो ऑब्जर्वर्स का भी रेण्डमाइजेशन किया गया। ज्ञात हो क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

LEAVE A REPLY