विभिन्न सेक्टरों की दुकानों के लिए 6 नवम्बर तक मान्य होंगे ऑनलाइन आवेदन
सिटी रिपोर्टर, ग्वालियर।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2025-26 में देश भर के दुकानदार मेले में आकर अपना व्यवसाय करें और मेले की रौनक को और बढ़ाएं। इसके लिये इस वर्ष ऑनलाइन दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। ऑनलाइन दुकान आवंटन का कार्य एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक 845 दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री के निर्देश पर ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय द्वारा ऑनलाइन दुकानों के आवंटन से संबंधित दुकानदारों की समस्याओं का लगातार निराकरण किया जा रहा है। कोई भी दुकानदार मेला कार्यालय में आकर दुकानों के आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया समझ सकता है। साथ ही अपनी समस्या का समाधान भी करा सकते हैं।मेला सचिव सुनील त्रिपाठी ने बताया कि मेला के सभी सेक्टर में दुकान आवंटित कराने के लिये 6 नवम्बर तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।









