नैक से MITS को भी मिला A++ JU के बराबर आया

0
68

माधव प्रॉद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (ऍम आई टी एस) बना मध्य प्रदेश में A++ रैंकिंग वाला पहला तकनीकी संस्थान

ग्वालियर
ऍम आई टी एस ने NAAC से A++ रैंकिंग पाते हुई तकनीकी संस्थानों में ख्याति दर्ज की है। नेक की ग्रेडिंग टीचिंग, लर्निंग एवं इवैल्यूएशन में उच्च गुणवत्ता के लिए दी जाती है. उच्च गुणवत्ता की इस ग्रेडिंग में भी A++ सर्वश्रेष्ठ ग्रेडिंग होती है।
संस्थान में 23-24 जून को NAAC टीम गुणवत्ता परखने के लिए ऍम आई टी एस आई थी। टीम कई क्राइटेरिया के निरीक्षण उपरांत संस्थान को ग्रेडिंग प्रदान करता है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग पद्धति, लर्निंग के तरीकों, एग्जाम, वैल्यूएशन, छात्र एवं फैकल्टी के उच्च गुणवत्ता के रिसर्च पेपर, प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, स्लो एवं फ़ास्ट लर्नर के लिए सस्थान का विशेष ध्यान, एडमिशन, रिजल्ट जैसे कई विशेष विषय शामिल थे। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी को भी इसी साल NAAC से A++ मिला है।
संस्थान प्रशाशन के चेयरमैन, बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स ने इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ आर के पंडित को बधाई दी। निदेशक डा आर के पंडित ने प्रसन्नता जाहिर करते हुई इस उपलब्धि पर कहा कि ये सफलता संस्थान के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया के तकनीकी शिक्षा के प्रति बड़े विज़न का परिणाम है।

इस सफलता में स्टेक होल्डर्स के प्रत्येक सदस्य के विशेष प्रयासों का योगदान है चाहे फिर वे फैकल्टी हो, छात्र हों, स्टॉफ हों, एल्युमनी हों, एम्प्लायर हों. बोर्ड ऑफ़ गवर्नर के सदस्यों के मार्गदर्शन में संस्थान ने यह अभूतपूर्व सफलता अर्जित की।
संस्थान 16 ब्रांचेज में इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में अंडरग्रेजुएट की उपाधि,पोस्टग्रेजुएट एवं पी एच डी की उपाधि प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY