लोकसभा निर्वाचन-2024 ः आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पारदर्शिता के साथ होगी मतगणना

0
30
प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को समझाई मतगणना की प्रक्रिया
सिटी रिपोर्टर, ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना की जायेगी। मतगणना की कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में होगी। साथ ही हर शंका का समाधान आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत किया जाएगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक में कही। उन्होंने प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को मतगणना की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई और आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी। साथ ही स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों की शंकाओं का समाधान भी किया।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के एम सियाज, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन एवं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ तथा लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने गणना अभिकर्ताओं (एजेण्ट) को भी साफ तौर पर ताकीद कर दें कि गणना कक्ष में अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठें और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा हर गणना टेबल पर मतों की गिनती के बाद अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर कराकर उन्हें परिणाम के गणना पत्र दिए जायेंगे। इसी प्रकार गणना के हर राउण्ड की गिनती का पत्रक प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को मुहैया कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के समय यदि कोई आपत्ति होगी तो उसका निराकरण आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तत्समय किया जायेगा।
प्रात: 6.30 बजे खुलेंगे स्ट्रांग रूम
बैठक में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से होगी। मतगणना दिवस को स्ट्रांग रूम प्रात: 6.30 बजे खोले जायेंगे। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के डाक मत पत्रों की निगती भी ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में होगी।
एमएलबी कॉलेज में इन कक्षों में होगी मतगणना 
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण व डबरा की ईवीएम के मतों की गिनती के लिये एमएलबी कॉलेज में 2 – 2 कक्ष निर्धारित किए गए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 21 – 21 टेबलों पर की जायेगी। भितरवार विधानसभा क्षेत्र की गिनती एक कक्ष में 16 टेबलों पर होगी। डाक मत पत्रों की गिनती के लिये अलग से कक्ष निर्धारित किया गया है। इस कक्ष में 14 टेबलों पर डाक मत पत्र गिने जायेंगे।
विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-203 व कक्ष क्र.-204 में होगी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-201 व कक्ष क्र.-202, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-101 व कक्ष क्र.-102, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-24 व कक्ष क्र.-25 , विधानसभा क्षेत्र भितरवार की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-104 में होगी। कक्ष क्र.-104 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) की मतगणना एमएलबी कॉलेज के कक्ष क्र.-21 व कक्ष क्र.-22 में होगी।
विधानसभा क्षेत्रवार इतने राउण्ड होंगे
ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण व डबरा (अजा) में 13 – 13 गणना चक्र (राउण्ड) होंगे। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में 15, ग्वालियर पूर्व में 16 व भितरवार में 17 राउण्ड होंगे। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले की करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में होगी। करैरा विधानसभा क्षेत्र में 20 गणना चक्र व पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 19 गणना चक्र होंगे।
मतगणना परिसर में प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था
मतगणना दिवस यानि 4 जून को कटोराताल की ओर वाले प्रवेश द्वार से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, भितरवार व डबरा विधानसभा क्षेत्र के गणना  अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा । गणना अभिकर्ता ओफो की बगिया व जीवाजी क्लब में अपने वाहन पार्क कर गणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर व ग्वालियर दक्षिण के गणना अभिकर्ता अचलेश्वर मंदिर की ओर वाले प्रवेश द्वार से मतगणना परिसर में प्रवेश कर संबंधित मतगणना कक्ष में पहुँच सकेंगे। यहाँ के गणना अभिकर्ताओं के चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मैदान में रहेगी।
मीडिया प्रतिनिधिगण एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जीवायएमसी मैदान में अपने चार पहिया वाहन पार्क करने के बाद अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार से गणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन व गणना अभिकर्ता, शासकीय सेवक व मीडिया प्रतिनिधिगण कटोराताल थीम रोड़ के फुटपाथ पर अपने दुपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे।
अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति 
मतगणना परिसर में अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बैठक में कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि सभी प्रत्याशी जल्द से जल्द अपने गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र बनवा लें। एक जून तक ही प्रवेश पत्र के लिये आवेदन मान्य किए जायेंगे। सभी गणना अभिकर्ता प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटो आईडी लेकर अवश्य आए। हर विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश पत्र के रंग अलग-अलग होंगे। ग्वालियर ग्रामीण के लिये गुलाबी रंग, ग्वालियर के लिये हरा, ग्वालियर पूर्व के लिये लाल, ग्वालियर दक्षिण के लिये नीला, भितरवार के लिये बैगनी व डबरा विधानसभा क्षेत्र के लिये पीले रंग के प्रवेश पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए जायेंगे।
पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी
बैठक में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों मुताबिक 4 जून को प्रात: 8 बजे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू होगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले अर्थात 4 जून को प्रात: 8 बजे से पहले प्राप्त हो जायेंगे।
इन स्थितियों में होगी वीवीपैट की पर्चियों की गिनती
बैठक में बताया गया कि सभी ईवीएम की मतगणना पूरी हो जाने के बाद हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पाँच मतदान केन्द्रों के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती रेण्डम रूप से अनिवार्यत: की जायेगी। इसी तरह यदि किसी मतदान केन्द्र पर मॉक पोल के बाद वोटों को क्लीयर न कर वास्तविक मतदान प्रारंभ कर दिया होगा तो ऐसी स्थिति में तभी वीवीपैट की पर्चियों की गणना होगी, जब हार-जीत का अंतर उस मतदान केन्द्र से कम होगा।
मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे
मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू व खाद्य पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। दोनों प्रवेश द्वारों पर व्यक्तिश: इसकी सघन जाँच की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं से कहा कि अपने गणना अभिकर्ताओं को भी बता दें कि वे गणना के दिन उक्त सामग्री लेकर न आएं।

LEAVE A REPLY