ज्योतिरादित्य सिंधिया बने धावक, मैराथन में 13 किलोमीटर की तय की दूरी

0
54

ग्वालियर –
ज्योतिरादित्य सिंधिया बने धावक,
मैराथन में 13 किलोमीटर की तय की दूरी,
स्व. माधव राव सिंधिया जयंती अवसर पर आयोजित की गई थी मैराथन दौड़,
मेला ग्राउंड से आरम्भ हुई,
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई मैराथन को हरी झंडी,
अभिनेत्री महिमा चौधरी रहीं विशेष रूप से मौजूद,
हरी झंडी दिखा ने के बाद सिंधिया खुद भी बने धावक,
एक मझे हुए एथलीट की तरह दौड़े केंद्रीय मंत्री सिंधिया,
सिंधिया का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,
सिंधिया के सुपुत्र महान आर्यमन भी दौड़े मैराथन में,
शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पहुची एमएलबी कॉलेज,
कॉलेज में मैराथन का हुआ समापन,
मैराथन के दौरान महिमा चौधरी खुली जीप में सवार होकर चल रहीं थीं,
मंच पर सिंधिया समर्थक मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने सिंधिया को किया दंडवत,
देशभर के धावकों ने की मैराथन दौड़ में शिरकत,
अलीगढ़ की सोनल चौधरी महिला वर्ग में रहीं प्रथम,
भोपाल के उपेन्द्र पाल पुरुष वर्ग में रहे प्रथम,

LEAVE A REPLY