आईपीएल शुरू होने से पहले ही अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा रैकेट का पर्दाफाश

0
99

अहमदाबाद –  देश में आगामी 31 मार्च से आईपीएल शुरू होने जा रही है और उससे पहले अहमदाबाद में पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा रैकेट का पर्दाफाश किया है| अहमदाबाद के दूधेश्वर क्षेत्र की एक प्राइवेट ऑफीस में पीसीबी ने रेड कर सट्टा खिला रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|

घटनास्थल से इंटरनेशनल एकाउंट मैनेज किया जाता था| पीसीबी की जांच में 500 से अधिक एकाउंट और रु. 1800 करोड़ से अधिक के वित्तीय लेन-देन का खुलासा हुआ है| पुलिस ने घटनास्थल से 100 जितने सिमकार्ड और मोबाइल के अलावा तीन लेपटोप भी बरामद किए हैं|

इतना ही नहीं रेड के दौरान कुख्यात बुकियों की ऑनलाइन आईडी भी पुलिस के हाथ लगी है| जिसमें महादेव बुकी, कृष्णा रेड्डी बुकी के सट्टा एकाउंट मिले हैं| पीसीबी ने सट्टा की रकम का मैनेजमेंट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| बता दें कि इससे पहली सूरत में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था|

सूरत के मोटा वराछा क्षेत्र के तुलसी आर्केड में उतराण पुलिस ने रेड कर ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए लाखों रुपए कीमत का माल-सामान भी जब्त किया था| इस मामले में साइबर क्राइम भी जांच कर रही है| पकड़े गए सभी युवक 15 जितनी एप्लिकेशन के माध्यम से सट्टा खिलाते थे| पुलिस ने घटनास्थल से 15 जितने लेपटोप, कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि भी जब्त किया था|

 

LEAVE A REPLY