नए आकर्षण के साथ 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा ग्वालियर मेला

0
25

सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में दिए निर्देश। आईजी, कलेक्टर, एसएसपी व नगर निगम आयुक्त की मौजूदगी में हुई बैठक

सिटी रिपोर्टर ग्वालियर।

मेले में आने वाले सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों और सभी सेक्टर में दुकानें सुव्यवस्थित ढंग से लगें। हर दुकान पर शर्तों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने मेले की तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि इस साल श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक होगा।


बुधवार को मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक  अरविंद सैक्सेना ने कहा कि ऐतिहासिक ग्वालियर मेले का आयोजन इस साल पूरी भव्यता व आकर्षण के साथ हो। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ऑनलाइन हो रहा दुकानों का आवंटन
संभाग आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि इस वर्ष ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों का आवंटन ऑनलाइन किया जा रहा है। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ है। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी दुकानदार को परेशानी न हो, इसके लिये मेला प्राधिकरण परिसर में शिविर लगाकर भी लोगों को ऑनलाइन के संबंध में जानकारी दी जा रही है। ऑनलाइन के संबंध में प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले के भव्य आयोजन मे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की महती भूमिका रहती है। सभी लोग समन्वित रूप से कार्य कर मेले को भव्य रूप प्रदान करें। विभागीय अधिकारियों को जो जवाबदेही सौंपी गई है उसका समय रहते पालन भी सुनिश्चित करें।

पार्किंग और सुरक्षा का बेहतर किया जा इंतजाम
आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर का व्यापार मेला व्यवस्थित रूप से आयोजित हो इसके लिये समय रहते सभी तैयारियां की जाएं। मेले में व्यवसाय करने आने वाले व्यापारियों और सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मेले की पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाए आयोजन

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि ग्वालियर के ऐतिहासिक मेले में न केवल ग्वालियर-चंबल अंचल के बल्कि प्रदेश और प्रदेश के बाहर से भी व्यापारी और सैलानी आते हैं। मेले में आने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिले इसके लिये समय रहते प्रबंधन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अच्छे और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक सैलानी उसका लाभ उठा सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि मेले में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधन किए जायेंगे। पार्किंग के लिये जो ठेकेदार आएंगे, उनसे निर्धारित शर्तों का पालन भी सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक में मेले में झूलों की फिटनेस की जाँच, विद्युत सुरक्षा, मेले में निर्बाध विद्युत प्रदाय, मेले में स्थायी चिकित्सालय, एम्बूलेंस की व्यवस्था, मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, फायर व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनियों का आयोजन, पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सभी व्यवस्थाओं के लिये मेला प्राधिकरण की ओर से गठित समितियों को जवाबदेही सौंपी गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY