बिल्लू बादशाह खबर का असर- तीन निलंबित, 2 डॉक्टरों को नोटिस, फिर भी गलती नहीं मान रहे

0
269

स्ट्रेचर नहीं मिला तो महिला ने ससुर को चादर पर लेटाकर खसीटा
ग्वालियर
अंचल के सबसे बड़े व 397 वे करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित हजार बिस्तर के जयारोग्य अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर मरीज को चादर पर बैठाकर घसीट कर ले जाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है।  अस्पताल समूह के संयुक्त संचालक व अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ ने इस मामले में दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 3 को निलंबित कर दिया है।

इस मामले में नया मोड़ भी आया है, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई तो कर दी लेकिन लापरवाह लोगों को बचाने के लिए एक फर्जी मरीज का भी उल्लेख कर दिया है।

नोटिस में कहा है कि मरीज कृष्णा के कूल्हे का ऑपरेशन होना था, लेकिन उसकी बहू नीतू डॉकटरों को सूचना दिये बगैर ही मरीज को ले गई। जबकि अस्पताल में पर्याप्त स्ट्रेचर थे। अब नया मोड़ यह है कि मरीज का नाम कृष्णा नहीं बल्कि विपिन है और उसके कूल्हे में नहीं बल्कि पैर में फ्रेक्चर है।

जयारोग्य अस्पताल प्रबंधक डॉ. अनिल मेवाफरोश व सहायक प्रबंधक डॉ. बालेन शर्मा को नोटिस थमाए हैं। उल्लेखनीय है कि घटना एक दिन पहले की है। ग्वालियर निवासी वृद्ध विपिन ओझा साइकिल से गिर गए थे।  उनका पैर टूट गया था। उनकी बहू अस्पताल लेकर पहुंची थी,  लेकिन स्ट्रेचर न मिलने पर बिपिन ओझा की बहू उसे चादर पर लेटा कर घसीट कर बाहर तक ले जाने को विवश हो गई थी।

बिल्लू बादशाह ने इस नजारे को वीडियो कैमरे में कैद किया । यह मामला भोपाल तक चिकित्सा शिक्षा मंत्री तक जा पहुंचा। इसलिए हड़कंप मच गया। अधीक्षक डॉक्टर धाकड़ ने इस मामले में अस्पताल के प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि नर्सिंग स्टाफ व जूनियर डॉक्टर सहित 3 को निलंबित कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY