दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई चिंता 3 दिन से लगातार 100 से ज्यादा नए केस

0
53

नई दिल्ली  –  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है। पिछले 3 दिनों से कोरोना के हर दिन 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही इंफ्लूएंजा वायरस के एच3एन2 वैरिएंट का खतरा भी दिल्ली के लोगो में मंडरा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। ताकि अगर सिस्टम में कोई खामी मिले तो उसे वक्त रहते दुरुस्त किया जा सके।

दिल्ली में कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल लोक नायक अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी चीजें दुरुस्त पाई गईं। अगर कहीं कोई कमी मिलेगी तो 24 घंटे के अंदर उसे दुरुस्त कर दिया जाएगा । हमारा सबसे बड़ा फोकस इस बात पर है कि जैसे ही कोई मरीज अस्पताल पहुंचे तो उसे बिना वक्त गंवाए तुरंत इलाज दिया जाए। अस्पताल की तैयारियों के सवाल पर डॉ सुरेश ने बताया कि अस्पताल में कोरोना के लिए 450 आरक्षित बेड हैं। मौजूदा वक्त में सिर्फ 2 पर ही मरीज हैं।

जहां तक बात ऑक्सीजन सप्लाई की है तो अस्पताल ने अपनी ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता को 9 गुना करते हुए 5 टन से बढ़ाकर 44 टन कर दिया है। हर बेड तक लिक्विड ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई है। दवाईयों और मेडिकल स्टाफ की भी कोई कमी नहीं है। साथ ही बाई पेप जैसे जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट की भी टेस्टिंग की गई है।

डॉक्टर सुरेश ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का नया स्टेन खतरनाक नहीं है। ज्यादातर लोग घर में ही ठीक हो रहे हैं। घर से बाहर निकलते हुए एहतियात बरतें। चेहरे पर मास्क पहनें और सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें। वापस घर आने पर हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं।

LEAVE A REPLY