भिवंडी में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत

0
52

 मलबे में फंसे 40 लोग
– बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम

भिवंडी  – शनिवार दोपहर मुंबई से सटे भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से मलबे में करीब 40 लोग के फंसे होने की आशंका है. स्थानीय लोगो ने दमकल और डिजास्टर को फोन कर सूचना दी. घटना भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में शनिवार दोपहर पौने दो बजे की है.यह इमारत कैलाशनगर के वालपाड़ा में वर्द्धमान कंपाउंड में थी. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम, डिजास्टर मैनेजमेंट और एनडीआरएफ और पुलिस कि टीम बचाव कार्य में जुटी है. स्थानीय लोग भी राहत काम में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. बताया गया है कि इस इमारत के नीचे गोदाम है और ऊपर मकान थे. अभी यह साफ नहीं हो पाया है

कि इस इमारत का स्ट्रक्चर रेसिडेंशियल था या कॉमर्शियल. अब तक जो जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में 3 से 4 परिवार रह रहे थे. निचली मंजिल पर गोदाम था जहां मजदूर काम कर रहे थे. उनमें से कुछ के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल किसी के मौत की खबर नहीं है. यह इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है. फ़िलहाल वहां युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम शुरू है. अब तक तो किसी की मौत की खबर नहीं है,

लेकिन मलबे में बड़ी तादाद में लोग दबे होने की वजह से आने वाले वक्त में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.इस हादसे से आसपास के लोग दहशत में हैं. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अचानक इमारत ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिरती हुई दिखाई दी, कुछ समझ ही नहीं आया और पल भर में वहां मलबे के ढेर दिखाई देने लगे.

LEAVE A REPLY