विकास यात्रा में झटके न लगें इसलिए शुरू की पेच रिपेयरिंग

0
59

सुगम यातायात के लिये सड़कों पर किया पेंच रिपेयरिंग

ग्वालियर, यातायात एवं आमनागरिकों की सुविधा के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा तेज गति से अभियान चलाकर सड़कों के संधारण के कार्य के साथ ही अन्य सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिले ।
कार्यपालन यंत्री एपीएस जादौन ने बताया कि शहर में सुगम यातायात के लिये निरंतर सडकों के डामरीकरण एवं पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसी के तहत आज शुक्रवार को निगम के अमले द्वारा आदित्याज होटल के सामने दीनदयाल नगर, वार्ड 61 गणेशपुरा, खेरिया मोदी, खेल मैदान दीनदयाल नगर, फक्कड़ बाबा मंदिर के पास, बड़ागांव, कोटेश्वर मंदिर के पास, कंपू थाने से एसएएफ पेट्रोल पंप तक, मेला ग्राउंड के पीछे पंचशील नगर, हर्ष विहार, त्रिमूर्ति नगर, किरार कॉलोनी रोड, गोस पुरा नंबर 1 हजीरा, मामा का बाजार जैन मंदिर के पास, काजल टॉकीज पारदी मोहल्ला, आदर्श नगर कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक 1 बरा गांव सहित अन्य क्षेत्रों में पेच रिपेयरिंग का कार्य किया गया।

LEAVE A REPLY