टेंडर का अता-पता न काम का, अधिकारियों ने कर दिया खेला, सूचना का अधिकार में नहीं दे रहे जानकारी
हरीश चन्द्र, ग्वालियर।
ग्वालियर नगर निगम की टेंडर शाखा में फर्जीवाड़े के अजीब तरह के दो नए मामले सामने आये हैं। दोनों ही मामले ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में सीसी रोड के कार्य से जुड़े हैं। पहला है टेंडर प्रकरण क्रमांक 716/23*3/3 टेंडर नंबर 2023_UAD_296231_2 जबकि दूसरा मामला है प्रकरण क्रमांक 950/23*3/6
टेंड़र नंबर 2023_UAD_312469_1

सूत्रों के अनुसार, निविदा समिति ने फर्जीवाड़ा इस कदर किया गया है कि दोनों ही मामलों में कोई टेंडर ही नहीं आया और फर्जी तरीके से कार्य होना बताते हुए करीब 35 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया है। सूचना का अधिकार के तहत भी दोनों प्रकरणों की जानकारी मांगी जो अब तक नहीं दी गई है, इससे फर्जीवाड़ा पुष्ट होने का संकेत दोनों ही मामलों में टेंडर समिति के अपर आयुक्त (वित्त) रजनी शुक्ला, आरके श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, इंजीनियर श्रीकांत कांटे, राकेश कश्यप, सीसीओ और जेडओ शामिल हैं। है। शिकायत निगमायुक्त से लेकर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल तक जा पहुंची है।









