स्मार्ट सिटी काटेगी 22 पेड़, 220 लगाकर 3 साल तक करना होगी परवरिश

0
55

शिक्षा नगर स्कूल कॉम्प्लैक्स निर्माण में बाधक पेड़ों को शर्तों के साथ दी गई काटने की अनुमति
ग्वालियर, शिक्षा नगर हजीरा पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत कॉम्प्लैक्स का निर्माण होगा। इसमें 22 पेड़ बाधक बने हैं जिन्हें काटा जाएगा। नगर निगम के पार्क विभाग ने काटने की अनुमति तो दे दी है लेकिन शर्त यह है कि इसके बदले में 10 गुना यानी की 220 पौधे लगाकर 3 साल तक उनका रखरखाव करना होगा।

नोडल अधिकारी पार्क रोहित तिवारी ने बताया कि शर्तों के अनुसार पेडों को काटते एवं छांटते समय यदि किसी प्रकार की जनहानि एवं दुर्घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की यानी स्मार्ट सिटी प्रबंधन की होगी, नगर निगम ग्वालियर इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। वृक्ष को काटते समय यदि किसी भी प्रकार का जनाक्रोश या आपत्ति होती है तो अनुमति आदेश स्वतः ही निरस्त माना जाएगा। अनुमति की वैधता 45 दिवस तक मान्य होगी। 45 दिवस उपरांत अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। काटी गई लकडियां उद्यान विभाग नगर निगम के जमुना बाग नर्सरी में जमा कराना अनिवार्य है।

 

LEAVE A REPLY