राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव नई दिल्ली में, ग्वालियर की शिखा सिकरवार करेंगी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

0
93

दिल्ली में 5 व 6 मार्च को होगा आयोजन

ग्वालियर

नेहरू युवा केंद्र संगठन भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता में ग्वालियर की शिखा सिकरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद महोत्सव का कार्यक्रम संविधान सदन के सेंट्रल हॉल, नई दिल्ली में 05-06 मार्च को आयोजित किया जाएगा जिसमें शिखा अपने विचार संसद में प्रस्तुत करेंगी।

राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शिखा ने आत्मनिर्भर से विकसित भारत पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान में तैयार ये युवा भारत तत्पर है न केवल विकसित राष्ट्र बनने के लिए अपितु वसुधैव कुटुम्बकम् की सोच रख कर विश्व गुरु बनने के लिए भी। साथ ही बहुआयामी बिंदुओं की ओर निर्णायक सदस्यों का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि युवा शक्ति में सामर्थ्य और संभावना है भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की। बता दें कि नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित ज़िला स्तरीय युवा संसद में शिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसके बाद मध्य प्रदेश के 52 ज़िलों से 104 प्रतिभागियों के मध्य हुई राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में शिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ग्वालियर ज़िले का मान बढ़ाया। राष्ट्र स्तर पर प्रत्येक राज्य से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अपने विचार संसद में प्रस्तुत करेंगे साथ ही राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 2 लाख रुपए, 1.5 लाख रुपए और 1 लाख रुपए पुरस्कार राशि जीतने का सुनहरा अवसर भी है।

LEAVE A REPLY