तैयारी ऐसे करना है जैसे विधानसभा चुनाव 5 साल बाद नहीं, इसी साल होने जा रहे है : मितेंद्र सिंह

0
32

युकां.अध्यक्ष मितेंद्रसिंह ने दूसरे दिन भी की जिला एवं विधानसभा अध्यक्षों से वन टू वन मुलाकात

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधानसभाओं के अध्यक्षों से वन टू वन मुलाकात की। उन्होंने पदाधिकारियों से कह दिया कि आप ऐसा न समझे की विधानसभा का चुनाव 5 साल बाद आएगा। आप ऐसे मानिए जैसे इसी साल चुनाव हो रहे हैं, उसी हिसाब से हमें अभी से तैयारी करना है। जिला अध्यक्षों ने मुलाकात करते समय उन्हें जिलों में आ रही संगठनात्मक कठिनाईयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। वन टू वन चर्चा करते समय जिला अध्यक्ष और उनके विधानसभा अध्यक्षों ने मातहत कमेटियों के ऐसे पदाधिकारी जिनका प्रदर्शन कमजोर है, उनके बारे में भी उन्होंने मान.अध्यक्ष श्री मितेंद्र सिंह यादव को अवगत कराया।


वन टू वन चर्चा में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने अपनी ओर से सभी जिला और विधानसभा अध्यक्षों को आश्वस्त किया कि जिले में जो कठिनाईयां आ रही है उन्हें प्रदेश संगठन की ओर से परस्पर संवाद कर सबसे पहले दूर किया जाएगा।

साथ ही यह भी कहा कि हम भी प्रदेश की हर जिला और विधानसभा इकाईयों को सक्रिय देखना चाहते हैं, जिला और विधानसभा इकाईयों को अब आगामी चुनौतियों को स्वीकार कर समयावधि के साथ आधुनिक स्वरूप में काम करना है। आपने स्पष्ट किया कि जो भी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और समर्पणभाव से नहीं कर पाएगा, उसकी जगह किसी अन्य ऊर्जावान नौजवान साथी को अवसर दिया जाएगा। संगठन के प्रति उदासीनता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
दूसरी दिन की चर्चा में आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश और देश में हमें हर दिन भाजपा से वैचारिक लड़ाई लड़ने जैसी आक्रामक सोच के साथ आगे बढ़ना है। चर्चा में आपने यह भी कहा कि संगठन के साथ हमारा यह संवाद आगे भी जारी रहेगा, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस, अपनी वरिष्ठ इकाई प्रदेश कांग्रेस संगठन के साथ समन्वय और उनके मार्गदर्शन में विश्वसनीयता के साथ आपके सहयोग से आगे बढ़ने का कार्य करेगा। दो दिन से निरंतर जारी इस वन टू वन चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष  मितेंद्र सिंह ने सभी आगन्तुक पदाधिकारियों का साधुवाद कर उनका आभार व्यक्त किया।
आज की इस चर्चा में इंदौर, उज्जैन, देवास,सीधी,शहडोल,अनूपपुर,टीकमगढ़,निवाड़ी,बैतूल,खंडवा,खरगौन, भोपाल,ग्वालियर,दतिया,मुरैना,पन्ना,मंडला,हरदा, रीवा,विदिशा के अलावा अन्य जिला और विधानसभा इकाईयों के अध्यक्षों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY