मुरार थाना क्षेत्र के सात नंबर चौराहे पर रविवार दोपहर को दो वाहनों में सवार होकर आए लोगों के बीच गोलीबारी हो गई।

0
8

उस समय सनसनी फैल गई जब दो वाहनों में सवार होकर आए लोगों के बीच गोलीबारी हो गई।हालांकि गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन हमलावरों की लाठी लगने से एक युवक घायल हुआ है।

पुलिस ने उसका मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस को मौके से मिली है। घायल पुष्पेंद्र का कहना है कि उन्होंने इस बंदूक को हमलावर संदीप के कब्जे से छुड़ाया है। पुलिस का कहना है कि उसे सात नंबर चौराहे पर दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर दो राउंड फायर होने की बात सामने आई है। घायल पुष्पेंद्र गुर्जर के मुताबिक वह और उसका भाई अपनी कार से साइड पर जा रहे थे तभी संदीप मावई जो मुरैना के नूराबाद क्षेत्र का रहने वाला है ।उसने पुष्पेंद्र के भाई का रास्ता रोक लिया। कहासुनी के बीच वहां पुष्पेंद्र के भाई और संदीप के बीच झगड़ा हो गया। पुष्पेंद्र के भाई पर फायर करने की संदीप ने कोशिश की अपने भाई को बचाने वो गाड़ी से नीचे उतरा और उसने संदीप की बंदूक पकड़ ली। इस बीच किसी ने उसके सिर में लाठी मार दी ।जिससे वह लहूलुहान हो गया घायल पुष्पेंद्र का कहना है कि संदीप से उसके मामा के लड़के का विवाद चल रहा है। लेकिन उसके परिवार से संदीप का कोई विवाद नहीं था। फिर भी उसके भाई पर फायर करने की कोशिश की गई थी। धक्का मुक्की में हमलावर संदीप की बंदूक को पुलिस के आने से पहले ही फरियादी पक्ष ने छीन लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। मुरार पुलिस ने इस मामले जांच शुरू कर दी है।

बाइट-पुष्पेंद्र गुर्जर,घायल युवक

बाइट-राजीव जंगले,सीएसपी,ग्वालियर

LEAVE A REPLY