सीसीबी व सहकारी समितियों का बकाया वसूल करने के लिये मासिक कार्ययोजना बनाएँ

0
4

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीसीबी की वार्षिक आम सभा की बैठक में दिए निर्देश

वसूली के प्रति लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन रूकेगा

निष्क्रिय समिति प्रबंधक हटाए जायेंगे

ग्वालियर 18 सितम्बर 2024/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (सीसीबी) व उसकी शाखाएं एवं सीसीबी से जुड़ीं सहकारी समितियों का बकाया वसूल करने के लिये विशेष अभियान चलाएँ। कुल बकाया को वसूल करने के लिये मासिक कार्ययोजना बनाएं और उस पर गंभीरता से अमल करें। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सीसीबी की वार्षिक आम सभा की बैठक में सीसीबी के सीईओ, ब्रांच मैनेजर, सहकारी समितियों के प्रशासकों एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। जिन समितियों व शाखाओं की वसूली ठीक न हो उनके प्रशासकों व अधिकारियों का वेतन रोकने के उन्होंने निर्देश दिए।


बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की वार्षिक आम सभा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, सीसीबी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के एस चौहान व ऑडिट ऑफीसर सहकारिता श्री के डी सिंह सहित सीसीबी की विभिन्न ब्रांचों के मैनेजर एवं सहकारी समितियों के प्रशासक मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीसीबी की वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सहकारी समितियों के जो कर्मचारी वसूली में सहयोग न करें, उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर उन्हें नौकरी से बाहर करें। उन्होंने सीसीबी व सहकारी समितियों का बकाया वसूल करने के लिये एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा वसूली के लिए व्यवसायिक बैंकों की तर्ज पर संबंधित तहसीलदार को बकायादारों की सूची उपलब्ध कराकर आरआरसी जारी कराएं। उन्होंने वसूली की प्रतिदिन निगरानी करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही वसूली की हर माह की प्रगति रिपोर्ट भी उन्होंने मांगी है।

सीसीबी की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें

सीसीबी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये विशेष प्रयास करने पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जोर दिया। उन्होंने सीसीबी के सीईओ को निर्देश दिए कि लीड बैंक अधिकारी संपर्क कर बिजनेस बढ़ाने के तरीके पता लगाएं और सीसीबी में लागू करें। उन्होंने कहा कि सीसीबी की आय बढ़ाने में जिला प्रशासन से हर संभव सहयोग दिलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY