बगरू में छह अप्रेल से चलेगा जुगल महाराज का मेला

0
76

 जयपुर  –  बगरू कस्बे में आगामी 6 अप्रैल से आयोजित होने वाले प्राचीन जुगल महाराज के मेले में नगर पालिक प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श करने के लिए पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।

अधिशाषी अधिकारी मोनिका सोलंकी ने बताया कि 6 से 8 अप्रैल तक बगरू कस्बे में जुगल दरबार का तीन दिवसीय प्राचीन मेला आयोजित किया जाएगा, मेले में नगर पालिका मंडल की ओर से टेंट, बिजली, रोशनी की व्यवस्था करने सहित अन्य कार्य किए जाने है।

मेला मैदान में लगाने वाले झूले चक्कारी, सर्कस, प्याऊ, मिठाई, प्रसाद सहित विभिन्न सामान बेचने वाले दुकानदारों से लिए जाने वाले सुविधा शुल्क का निर्धारण करने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पार्षदों से मेले की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सुझाव मांगे गए, नेता प्रतिपक्ष नितिन भारद्वाज सहित कांग्रेस और अन्य पार्षदों ने इस व्यवस्था को ठेके पर देने का प्रस्ताव रखा लेकिन पालिकाध्यक्ष ने मांग को सिरे से खारिज कर दिया और व्यवस्था को पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही रखने की बात कही।

LEAVE A REPLY