चोरी के शक में जनकगंज पुलिस गोल पहाडिय़ा के दो युवकों को थाने लाई।

0
31

ग्वालियर –  में चोरी के शक में जनकगंज पुलिस गोल पहाडिय़ा के दो युवकों को थाने लाई। पुलिस ने तीन दिनो तक इन युवकों को इतनी बुरी तरह पीटा की उनकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने आनन फानन में एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे के हाथों में चोटे आई है। जिसे छोड़ दिया गया है इसकी सूचना मिलते ही युवक के परिजन ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की और तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

जनकगंज थाना पुलिस ने चोरी के शक में गोल पहाड़िया के रहने वाले दो युवक अवधेश खटीक और कमल घाटके को उठाया था। थाने लाकर इनसे पूछताछ की जा रही थी। लेकिन पुलिस ने अवधेश को बुरी तरह से पीट दिया। जिससे वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसे देख पुलिस के हाथ पैर फूलने लगे और उसे आनन फानन में पुलिस ने जयारोग्य अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया।

जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने तत्काल दूसरे युवक कमल को भी छोड़ दिया जिसके दोनों हाथों में चोटे आई है। बीमार हुए युवक का आरोप है कि उसने कोई चोरी नहीं की थी उसके बावजूद भी थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह चौहान के सामने चार पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से मारपीट की और तीन दिन तक उसके साथ मारपीट करते रहे साथ ही उसके साथ कमल की भी मारपीट की। उसके पैर में फैक्चर हुआ है इसकी खबर लगते ही परिजन ने इस पिटाई का विरोध करते हुए थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया।

इसकी जानकारी जब एसपी को लगी तो उन्होंने इस मामले की जांच कराई। जिसमें देर रात को हवलदार शैलेंद्र दीक्षित, आरक्षक बनवारी और मुरारी को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने युवकों के परिजनों को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY