खाने के तेल में आयात शुल्क कम हुआ

0
56

नई दिल्ली  –  केंद्र सरकार ने रिफाइन्ड सोया ऑयल और रिफाइन्ड सनफ्लावर आयल पर लगने वाला आयात शुल्क घटा ‎दिया है। दोनों पर आयात शुल्क 17.5 फीसदी से घटाकर 12.5 फीसदी कर ‎दिया गया है। घटी हुई दरें लागू हो गई हैं। भारत में खपत होने वाले खाने के तेल का 60 फीसदी आयात किया जाता है।

देश में सालाना करीब 24 एमटी खाद्य तेल की खपत होती है। इसमें से करीब 14 एमटी खाद्य तेल आयात किया जाता है। आयात शुल्क घटाने के बाद से अब कच्चा खाद्य तेल यानी कच्चा पाम तेल, कच्चा सनफ्लावर तेल और कच्चा सोया तेल के आयात पर 5 फीसदी ही आयात शुल्क लगेगा और फिर इन पर कुल प्रभावी टैक्स 5.5 फीसदी ‎हो जाएगा।

रिफाइन्ड खाद्य तेल पर प्रभावी आयात शुल्क 13.75 फीसदी रहेगा। वहीं रिफाइन्ड ऑयल पर 12.5 फीसदी आयातम शुल्क और इस पर 10 फीसदी सेस लगेगा। अप्रैल में महीने-दर-महीने आधार पर वेजीटेबल ऑयल (खाद्य और गैर-खाद्य तेल) के आयात में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि इस दौरान पाम ऑयल आयात 31 फीसदी घटकर 5,05,000 टन रहा। हालांकि सोयाबीन ऑयल का आयात एक फीसदी बढ़ा है। सोयाबीन ऑयल के आयात में 68 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।

 

LEAVE A REPLY