हाथ_से_हाथ_जोड़ो_अभियान, सुनील ने जोड़े हाथ

0
83

ग्वालियर

प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने ग्वालियर विधान सभा के वार्ड क्रमांक 01 के जाधव कॉलोनी ए बी रोड बहोड़ापुर, गरगज कॉलोनी, कामदगिरि अपार्टमेंट में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क कर जनता के बीच उनकी समस्याओं को जाना एवं कांग्रेस की रीत नीति को लेकर विस्तार से चर्चा कर आगामी चुनाव में कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की बात की।

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि 20 साल के भाजपा के कुशासन में जनता त्रस्त है । भाजपा मस्त है। उन्होंने भाजपा सरकार परपर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज आपके ही राज्य में गरीब जनता जन समस्याओं से जूझ रही है । शिवराज मामा की भांजी और बहने अंधेरे में बैठी हैं । मां बहनों के साथ आप की भांजीयों के साथ प्रतिदिन अपराध हो रहे हैं। लूटपाट की घटनाएं हो रही है । मध्य प्रदेश महिला अपराध में पहले नंबर पर राज्य बन गया है और आप घोषणाओं पर घोषणाएं किए जा रहे हो ।

भाजपा का दोहरा चरित्र

जनता आपके दोहरे चरित्र को समझ गई है। आज भी ग्वालियर विधानसभा की हालत बदहाल है। लोग आज भी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं । सुनील शर्मा ने युवाओं से चर्चा करते हुए बताया कि आज हमारे कई सारे युवा परमानेंट बेरोजगार हो गए हैं। सरकार में बहुत सारे लोग ओवरेज हो गए और सरकार सिर्फ युवाओं को भर्तियों के नाम पर लूटने में लगी है। जिस तरह से परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे हैं उससे यह सिद्ध होता है कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ छल कर उन्हें लूटने का दुस्साहस कर रही है। भाजपा सरकार सर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में शनि हुई है । उन्होंने माता बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी आर्थिक सहायता और पेंशन के लिए सबसे पहले आज से 5 साल पहले मैंने लड़ाई लड़ी थी ।आज चुनाव में सरकार को आपकी याद आ गई है लेकिन कमलनाथ ने आपको हर महीने 1500 देने का वादा किया है । कांग्रेस जो कहती है वह करती है। आप लोग कांग्रेस का साथ दें कांग्रेस हर गरीब के साथ खड़ी है।
जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को शीघ्र निराकरण कराने का उन्होंने आश्वासन दिया, उनके साथ मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान, मुनेंद्र भदोरिया, नवीन भद्रकारिया ,महेश धनेरिया, पार्षद सुरेंद्र चौहान, पीपी शर्मा, रामू कुशवाह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नाजिम भाई, मुन्नालाल खरे , जमील खान, अशोक तरैटीया, सोनू राजावत, रामअवतार शर्मा , मदन शर्मा , विक्रम शर्मा,  भानु कौशिक , राजू भदौरिया, अविनाश दुबे , अजीत गोस्वामी , आमिर हुसैन , राजेंद्र बाथम, चांद भाई, संजय माहौर, सलमान खान, रघुवीर पालिया ,अब्दुल रज्जाक ,सोहेल खान पवन कोरखिया सुरेश प्रजापति आमिर हुसैन रविंद्र यादव, संतोष उस्मानी राशिद उस्मानी विजय दिवाकर बंटी शाह शरीफ पेंटर नरेंद्र शर्मा राजकुमार शर्मा सोबरन जाटवअरमान कुरेशी धर्मेश देवरिया सोहेल खान रामसहाय तोमर टिंकल चौधरी करण शर्मा अरविंद वैष्णव राकेश शर्मा शशिकांत शर्मा सहित जिला कांग्रेस के सभी सम्मानित सदस्य और क्षेत्रीय जनता विशेष रुप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY