बस्तियों में घूमे ऊर्जा मंत्री, समस्याओं के निदान का देते रहे भरोसा

0
13

सिटी रिपोर्टर, ग्वालियर।

किसी के घर गंदा पानी आ रहा है तो किसी को बिजली का बिल झटका दे रहा है। कोई राशन को परेशान है तो कोई उखड़ी सड़कों से। अपनी शैली के अनुरूप ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा में लोगों के बीच पहुंचते हैं। कुछ समस्याओं का समाधान कराते हैं तो कुछ के समाधान का भरोसा दिलाते हैं।

समस्याओं को जानने एवं उनका उचित समाधान करने के उद्देश्य से उन्होंने रविवार को उपनगर ग्वालियर के कांचमिल माता मंदिर क्षेत्र से अपने भ्रमण की शुरूआत की। इसके बाद वह आनंद नगर, प्रगति नगर, पुराना रेशममिल, न्यू चंदनपुरा, जेसी मिल श्रमिक लाइन व संजय नगर में घर-घर पहुँचकर समस्याओं की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही साथ में गए  अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने इसी क्रम में  राठौर चौक, मरघट पुलिया,न्यू नरसिंह नगर, नरसिंह नगर, शिवहरे तेल मिल, इंदिरा नगर चुरेल का पेड़, रामनगर खारा कुआं, रानीपुरा व राजा मंडी क्षेत्र के घरों में पहुँचकर स्थानीय निवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के बाद माझी समाज की धर्मशाला में जन चौपाल लगाकर स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही यहीं पर रात्रि विश्राम किया।

समस्याओं का समाधान होना चाहिए

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा सरकार की मंशा साफ है कि आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ उनके घर के नजदीक ही मिले। साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी घर के पास में ही हो। इसी उद्देश्य को लेकर उपनगर ग्वालियर में यह यात्रा प्रारंभ की गई है, जो लगातार तीन दिन तक चलेगी। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र आर्य, देवेंद्र राठौर व दीपक मांझी के अलावा योगेंद्र सिंह तोमर, बृजमोहन शर्मा,  मनमोहन पाठक, सुरेंद्र चौहान, जगन्ना सिकरवार, रसाल सिंह सिकरवार, मुनुआ राजावत सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY