रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर चंबल संभाग के औद्योगिक प्रतिनिधियों से हुआ संवाद

0
14

औद्योगिकीकरण के लिए बनाएँ अनुकूल वातावरण – संभाग आयुक्त श्री खत्री

उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने पर दिया जोर

ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित होने जा रही है रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव

ग्वालियर में 28 अगस्त को आयोजित होने जा रही रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी के सिलसिले में ग्वालियर-चंबल संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने बुधवार को मुरैना में चंबल संभाग की औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे रीजनल कॉन्क्लेव का फायदा उठाने के लिये आगे आएँ। साथ ही कहा कि वे अपनी समस्याओं को भी खुलकर साझा करें। संभाग आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये अनुकूल वातावरण निर्मित करें। साथ ही उद्यमियों की समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाए।


बैठक में मुरैना, भिण्ड व श्योपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर एवं मालनपुर, बानमोर, सीतापुर एवं अन्य औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधिगण तथा औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक प्रतुल चंद सिन्हा सहित औद्योगिक विकास निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में सहायक श्रम आयुक्त को विकास भवन बानमोर में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन करने के निर्देश दिए। साथ ही सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन स्थापित करने की माँग को पूरा करने के लिये आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बानमोर से सीतापुर को जोड़ने वाले मार्ग, औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं यातायात के संबंध में प्राप्त सुझावों व शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश भी बैठक में दिए।
बैठक में औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक सिन्हा ने संभाग के औद्यागिक परिदृश्य के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया।

LEAVE A REPLY