सिटी रिपोर्टर ग्वालियर !
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शनिवार की शाम अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आगमन हुआ। शिवपुरी जिले के नरवर में विकास कार्यों की सौगातें देने के बाद एवं सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हुए महिला सम्मेलन में भाग लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीकॉप्टर द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पर पधारे।

सांसद भारत सिंह कुशवाह भी नरवर से उनके साथ आए थे। एयर टर्मिनल पर विधायक अमरीश शर्मा गुड्डू, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत एवं सर्वश्री महेन्द्र यादव, अभय चौधरी, कमल माखीजानी, अनिल सांखला, कौशल शर्मा, दीपक शर्मा, उदयवीर सिंह व विनय जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त नगर निगम टी. प्रतीक राव एवं अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। ग्वालियर एयर टर्मिनल पर थोड़ी देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सांसद भारत सिंह कुशवाह के साथ वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान किया।









