भाजपा ने क्रांतिकारी कोतवाल धनसिंह गुर्जर की शहादत दिवस पर मुखर्जी भवन में पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया

0
15

ग्वालियर 4 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आज क्रांतिकारी कोतवाल धनसिंह गुर्जर के शहादत दिवस पर भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में क्रांतिकारी कोतवाल धनसिंह गुर्जर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने शहादत दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ में धनसिंह गुर्जर के नेतृत्व मे विद्रोही सैनिकों और पुलिस फोर्स ने अंग्रेजों के विरूद्ध क्रान्तिकारी घटनाओं को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल जनता के सम्पर्क में थे तथा क्रांति की ज्वाला से प्रेरित होकर हजारों की संख्या में युवा क्रान्तिकारी रात में मेरठ पहुंच गये। कोतवाल धनसिंह के आव्हान पर समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश, देहरादून, दिल्ली, मुरादाबाद, बिजनौर, आगरा, झांसी, पंजाब, राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक के युवा इस स्वतन्त्रता संग्राम में कूद पड़े।

 

इस अवसर पर बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव जी ने धनसिंह कोतवाल जी के शहादत दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की प्रथम चिंगारी जो मेरठ से लगी वह पूरे देश में फैली वे फैंसी कोतवाल थाने के मुखिया थे शहर की रक्षा उन्हीं के हाथ में थी लेकिन उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हाथ मिलाते हुए 800 से अधिक कैदियों को मुक्त करवा दिया । इसे दिल्ली की घेराबंदी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि धन सिंह कोतवाल ने 10 मई 1857 के दिन इतिहास प्रसिद्ध ब्रिटिश विरोधी जन क्रांति की विस्फोट में हम भूमिका निभाते हुए क्रांतिकारी घटनाओं का अंजाम दिया उसी का परिणाम है कि आज हम आजाद भारत में खुली सांस लेकर रह रहे हैं।

भाजपा नेता एवं हॉकी वॉईस इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर जी ने कोतवाल धनसिंह गुर्जर के शहीदी दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि देश को शहीदों ने अपनी जान की परवाह न कर इस देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए धन सिंह कोतवाल जी ने नई जेल तोड़कर 839 कैदियों को छुड़वा कर उस जेल को आग के हवाले कर अंग्रेजी साम्राज्य के परखच्चे उडा दिये थे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर जी वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह राजपूत जी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जी रुकवेन्द्र घुरैया जी जण्डेल सिंह गुर्जर जी मंच पर उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY