दीवार पर रेड स्पॉट होने पर सफाई कराकर बनाई स्वच्छता की पेंटिंग

0
5

ग्वालियर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 – शहर साफ व स्वच्छ रहे इसके लिए निगम अमले द्वारा बैक लाइन की साफ सफाई के साथ ही रेड स्पॉट मिलने पर पेंटिंग बनाकर सुंदर व आकर्षण बनाई जा रही हैं।

जिसके तहत आज वार्ड मॉनिटर सुरूची बंसल के निर्देश पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  धर्मेन्द्र परमार, डब्ल्यूएचओ मनोज खरे द्वारा वार्ड 47 माधवगंज चौराहे पर प्याऊ के पास रेड स्पॉट की सफाई कराकर स्वच्छता की पेंटिंग बनवाई तथा आमजन को समझाइश दी गई। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी  रामचन्द्र धौलपुरिया द्वारा बनाई गई उक्त पेंटिंग लोगों को बहुत आकर्षित कर रही है तथा इससे पूर्व भी धोलपुरिया द्वारा स्वच्छता के लिए अनेक नवाचार करते हुए अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर सजावट की अनेक सामग्री तैयार की गई हैं।

LEAVE A REPLY