नूराकुश्ती का नगर निगमः 25 करोड़ खर्च फिर भी अंधेरा, परिषद में होना था निर्णय लेकिन….

0
7

सिटी रिपोर्टर, ग्वालियर।

शहर के अधिकांश हिस्से अंधेरे में डूबे रहते हैं। कारण, क्योंकि स्मार्ट सिटी ग्वालियर की ओर से 25 करोड़ रुपए खर्च करके लगाई गईं दूधिया रोशनी देने वाली SMART LED से भ्रष्टाचार के काले तार बाहर निकल पड़े हैं। जनता भी परेशान और पार्षद भी। नगर निगम परिषद की सोमवार को हुई बैठक के एजेन्डे में यह बिंदु शामिल नहीं था लेकिन पार्षदों ने इसे ही उठा दिया और कहा कि पहले इस पर चर्चा की जाए। सभापति मनोज तोमर इसके लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि यह बैठक का हिस्सा ही नहीं था। लेकिन भाजपा के पार्षद अड़ गए कि यदि स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर को नहीं बुलाया और उनसे स्पष्टीकरण नहीं लिया तो वे परिषद नहीं चलने देंगे।

आखिर हुआ भी ऐसा ही। पार्षद मोहित जाट, नागेन्द्र राणा, देवेन्द्र सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष हरी पाल अड़ गए। उनके साथ उनके ही दल के पार्षद शामिल हो गये और आसंदी घेरकर नारेबाजी करने लगे। ऐसे हालातों में कुछ कुछ देर के लिए दो बार बैठक स्थगित करना पड़ी। फिर भी जब पार्षद अड़े रहे, उनके साथ सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस के भी पार्षद खड़े हो गये तो सभापति ने पहले निगमायुक्त अमन वैष्णव के साथ अलग से चर्चा की और फिर 16 अक्टूबर तक के लिए बैठक स्थगित कर दी। नूराकुश्ती के खेल में कोई फैसला नहीं लिया जा सका।

LEAVE A REPLY