प्रशासन ने की अनदेखी, पत्रकारों को आज तक नहीं मिली राहत

0
66

पत्रकारों की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रशासन ने की अनदेखी, पत्रकारों को आज तक नहीं मिली राह
22 को होने वाली बैठक में तय होगी रणनीति

ग्वालियर । पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन में आज सोमवार सांय 4 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के प्रमुख बिंदु में मामा मानिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी का लीज रेंट माफ किए जाने की घोषणा 2 वर्ष पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जाने के बाद, एवं 24 दिसम्बर 2022 को विमान तल पर मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र सोपा गया ।

हाल में ही 24 मई को संभागीय आयुक्त दीपक सिंह को ज्ञापन देने के बाद भी आज दिनांक तक लीज रेंट माफ नही किया गया। वही गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के आदेश जारी किये गए, पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना जिले स्तर पर किए जाने की मांग पर कोई निर्णय नहीं किया गया, पत्रकारों की श्रद्धानिधि बढ़ाकर 20,000/ रुपये किए जाने,पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने, पत्रकारों को रेल यात्रा में पुनः रियायत दिए जाने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, आदि मांगो पर भी कोई गंभीरता पूर्वक कार्यवाही नहीं की गईं । कुछ पत्रकार 24 जून मुख्यमंत्री के आगमन पर काली पट्टी बाँधकर कवरेज करने और सामूहिक धरना देने पर भी विचार कर रहे हैं ।इन सभी मुद्दों पर 22 जून को आयोजित बैठक में उचित निर्णय लिया जाएगा । बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुरेश शर्मा , मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर,संभागीय अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया इलेक्ट्रोनिक मीडिया अध्यक्ष राज दुवे, जोगेंद्र सेन,फूलचंद मीना, रामकिशन कटारे,हरीश चंद्रा, रवि यादव, ब्रजराज तोमर,फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, मुकेश बाथम,विष्णु अग्रवाल,मनोज चोबे, कर्ण मिश्रा,राजीव गुप्ता, संजय चंदेल,पावन पाल ,प्रमोद शिंदे, सुरेंद्र श्रीवास्तव, सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY