नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु प्रशिक्षण सत्र संपन्न

0
70

ग्वालियर – आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार की मंशा के अनुरूप नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंगल सिंह यादव के निर्देशन में सभी विकासखंडों में संचालित समस्त औषधालयों,हेल्थ वेलनेस सेंटर व आयुष ग्राम में पदस्थ आयुष चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, औषधालय प्रभारियों, योग प्रशिक्षक व योग सहायकों हेतु आयुष मंत्रालय से प्रसारित कॉमन योगा प्रोटोकॉल हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक अखिलेश पचौरी व श्री मुन्ना सिंह परिहार जी द्वारा योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही श्री संदीप सक्सेना द्वारा श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था तथा आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे एकात्म अभियान अंतर्गत ध्यान सत्र लगाया गया।

प्रशिक्षण उपरांत जिला ग्वालियर अंतर्गत भितरवार, डबरा, मुरार व घाटीगांव विकासखंडों में संचालित समस्त आयुष संस्थाओं में नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास जन सामान्य को कराया जाएगा।

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह राजपूत ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को योग दिवस हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीयन कराने व योग अभ्यास करने के निर्देश दिए तथा जनसामान्य को जिले की आयुष संस्थाओं में आयोजित योग दिवस में सम्मिलित होने हेतु निवेदन किया।

उक्त प्रशिक्षण सत्र का संचालन व आभार प्रदर्शन सहायक नोडल अधिकारी डॉ रवि वर्मा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY