सिटी रिपोर्टर, ग्वालियर।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे रेलवे स्टेशन पर BJP कार्यकर्ताओं और समरथ को ने किया उनका जोरदार स्वागत, ग्वालियर पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को नववर्ष मंगल में रहे। साथ ही पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और प्रगति के सफर पर निरंतर अग्रसर होता रहे यह मेरे दिल की कामना है, मैं 4 दिन के प्रवास पर आया हूं, ग्वालियर के साथ गुना शिवपुरी अशोक नगर का भी प्रवास है, अनेक विकास और प्रगति के सौगात, मेमू का ट्रेन अशोक नगर गुना से रुठियाई तक,हमारे क्षेत्र में ट्रांसफॉमर्स, नया पुस्तकालय, नई सबस्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होना है, इस तारतम में ग्वालियर का कार्य भी आगे बढ़ रहा है।
सबसे बड़ी खुशी प्रधानमंत्री के हाथों से केन बेतवा सिंचाई की परियोजना 50000 करोड़ की लागत से 13 जिलों को मध्य प्रदेश के प्रभावित करेगी नौ जिलों को उत्तर प्रदेश में प्रभावित करेगी वहीं पार्वती चंबल लिंक परियोजना के आधार पर,मध्य प्रदेश के 10 जिले प्रभावित हो रहे हैं, यह 40000 करोड रुपए की योजना है, दोनों योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री जी और मोहन यादव जी दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद। ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिले, इससे प्रभावित होंगे दिल्ली के चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जहां तक दिल्ली के चुनाव का विषय है, जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव के समय में जो मेरी विचारधारा थी, भारतीय जनता पार्टी कमल के फूल का परचम लहराएगा, दिल्ली के चुनाव में भी हम सब एकजुट होकर लगे हुए हैं दिल्ली में भी बीजेपी का परचम लहराएगा। मेले में आरटीओ टैक्स छूट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद ग्वालियर व्यापार मेला एक भव्य मेला हो चुका है,विश्व पटल पर ग्वालियर व्यापार मेला आज उभर चुका है,इसका एक प्रमुख कारण है कि सदैव गाड़ियों की व्यापार में रोड टैक्स छूट दी जाती थी इस बार भी मोहन यादव जी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं मेले में नए कीर्तिमान को स्थापित करेंगे इसका मुझे भरोसा है,वही जिला अध्यक्षों की सूची में हो रही देरी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों में कहा कि जल्द आएगी सूची।









